आपकाे जवान बनाए रखती है अश्वगंधा

14 Jul 2025 13:57:42
 
 

ashw 
अश्वगंधा का प्रयाेग करने से जहाँ म नुष्य लम्बे समय तक जवान रह सकता है.वहीं, इसका त्वचा पर प्रयाेग करने से उम्र के साथ शरीर पर पड़ने वाली झुर्रियां भी कम पड़ती हैं.ेडरेशन ऑफ एशियन ओसेनियन न्यूराेसाइंसेज साेसाइटी की पाँचवी कां्रेस में कल जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस साइंस एंड टेक्नाेलाॅजी के वैज्ञानिक डाॅ. सुनील काैल ने अपने इस शाेध काे सार्वजनिक करते हुए बताया कि अश्वगंधा के सेवन से न केवल मनुष्य लंबी उम्र तक जवान रह सकता है बल्कि इसकाे शरीर की त्वचा पर लगाने से त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियाें से भी बचा जा सकता है.उन्हाेंने बताया कि आम ताैर पर कैंसर की दवाएँ बीमार काेशिकाओं के साथ-साथ सामान्य काेशिकाओं काे भीनुकसान पहुँचाती है, जिससे अन्य राेगाें के बढ़ने की संभावना हाे जाती है.उन्हाेंने बताया कि कैंसर की दवाओं के साथ अश्वगंधा का सेवन करने से अद्भुत ायदा देखा गया है. अश्वगंधा के प्रयाेग से केवल कैंसर ग्रस्त काेशिकाएँ व न्यूरान्स ही नष्ट हुए, जबकि अन्य काेशिकाओं व न्यूरान्स काे काेई नुकसान नही पहुँचा.डाॅ. काैल ने बताया कि अश्वगंधा के सेवन के दाैरान लाेगाें काे कुछ खास ध्यान रखने की भी जरूरत है, क्याेंकि सभी अश्वगंधा ायदेमंद नहीं हाेती है.
Powered By Sangraha 9.0