भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीती

14 Jul 2025 13:54:45
 
 

cricket 
 
इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत काे पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि, टीम इंडिया पहले ही यह सीरीज जीत चुकी है, इसलिए आखिरी मैच में जीत इंग्लैंड के लिए औपचारिकता मात्र रहा. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए.जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.यह इंग्लैंड की महिला टीम द्वारा टी-20 में उनका तीसरा सबसे बड़े रन चेज रहा. इससे पहले 2018 में इस टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ ही 199 रन और 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 179 रन चेज किए थे.भारतीय टीम ने 3-2 से माैजूदा टी-20 सीरीज अपने नाम की. भारत ने पहला टीa-20 97 रन से और दूसरा टी-20 24 रन से अपने नाम किया था.
 
तीसरे टी-20 में इंग्लिश टीम ने पांच रन से जीत हासिल की थी. फिर चाैथे टी-20 में 6 विकेट से जीत ने टीम इंडिया काे अजेय बढ़त दिला दी थी. चार्लाेट डीन प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. वहीं, पांच मैचाें में 10 विकेट लेने वाली श्री चरणी काे प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवाॅर्ड मिला. मैच के बाद नेट शीवर ब्रंट काे इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा प्लेयर ऑफ द समर के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया.भारत की पारी, शेफाली का अर्धशतक इंग्लैंड की कप्तान टैमी ब्यूमाेंट ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. 19 के स्काेर तक भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और जेमिमा राॅड्रिग्स के विकेट गंवा दिए थे. मंधाना आठ रन और जेमिमा एक रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत काैर ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई.
 
कप्तान हरमनप्रीत 18 गेंद में दाे चाैके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, हरलीन देओल भी कुछ खास नहीं कर सकीं और चार रन बनाकर पवेलियन लाैट गईं. शेफाली वर्मा ने अर्धशतक जमाया और 41 गेंद में 13 चाैके और एक छक्के की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली. ऋचा घाेष ने 16 गेंद में तीन चाैके की मदद से 24 रन बनाए, जबकि दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुईं. राधा यादव 14 गेंद में 14 रन और अरुंधति रेड्डी पांच गेंद में नाै रन बनाकर नाबाद रहीं. इंग्लैंड की ओर से चार्ली डीन ने 3 विकेट औ साेफी एक्लेस्टाेन ने दाे विकेट लिए. एम आर्लाेट और लिंसे स्मिथ काे एक-एक विकेट मिला. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही. साेफिया डंकले और डेनिएला वायट ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. 101 के स्काेर पर इंग्लैंड काे पहला झटका लगा.
Powered By Sangraha 9.0