कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव उर्फ बुवा सालवी ट्रॉफी कबड्डी स्पर्धा 16 से

14 Jul 2025 10:00:42

kabddi


 पुणे, 13 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


बाणेर स्थित सतेज संघ की ओर से 16 से 20 जुलाई के दौरान कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव उर्फ बुवा सालवी निमंत्रित पुरुष व महिला राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इसी के साथ बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन के माध्यम से पुणे लीग कबड्डी स्पर्धा भी आयोजित होगी. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नवोदित खिलाड़ियों को अवसर देने और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, ऐसी जानकारी राज्य कबड्डी संघ के सहकार्यवाह बाबुराव चांदेरे और सतेज संघ के अध्यक्ष नासिर हमजान सैयद ने पत्रकार परिषद में दी. यह स्पर्धा वर्ष 2021 से आरंभ की गई है और तब से अब तक निरंतर भव्य रूप से आयोजित हो रही है. इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता म्हालुंगे बालेवाड़ी के श्री शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल में आयोजित की जाएगी. स्व. बुवा सालवी ट्रॉफी व पुणे लीग स्पर्धा में पुरुष और महिला वर्ग की 12-12 टीमें भाग लेंगी. दोनों स्पर्धाओं के विजेता टीमों को ढाई लाख रुपये, उपविजेताओं को डेढ़ लाख, तीसरे और चौथे क्रमांक को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, चढ़ाई व पकड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा. इस स्पर्धा का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ के हाथों होगा. इस अवसर पर पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल, शंकुतला खटावकर और अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
Powered By Sangraha 9.0