तेलुगु अभिनेता काेटा श्रीनिवास राव का निधन

14 Jul 2025 13:46:09
 
 


kota
 
 
 
प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता काेटा श्रीनिवास राव का रविवार तड़के हैदराबाद के फिल्मनगर स्थित उनके आवास पर निधन हाे गया. 83 वर्षीय राव कुछ समय से बीमार थे. उनके निधन से भारतीय सिनेमा, खासकर तेलुगु फिल्म उद्याेग में एक युग का अंत हाे गया, जहां उन्हाेंने चार दशकाें से भी ज़्यादा समय तक अपने बहुमुखी अभिनय से अमिट छाप छाेड़ी. 10 जुलाई, 1942 काे कृष्णा जिले के कांकीपाडु में जन्मे श्रीनिवास राव काे बचपन से ही नाटकाें में गहरी रुचि थी. फिल्माें में आने से पहले उन्हाेंने स्टेट बैंक में काम किया और रंगमंच में भी सक्रिय रहे. उनकी फिल्मी यात्रा 1978 में क्रांति कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म प्रणाम खरीदु से शुरू हुई. उन्हाेंने 750 से ज़्यादा फिल्माें में अभिनय किया और खलनायकाें से लेकर हास्य पात्राें और दयालु बुजुर्गाें तक के किरदा सभी प्रकार की भूमिका की. अपने शानदार करियर के दाैरान, श्रीनिवास राव ने भारतीय सिनेमा में अपने याेगदान के लिए नाै नंदी पुरस्कार, कृष्णम वंदे जगद्गुरुम (2012) के लिए एसआईआईएमए पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त किया. फिल्माें के बाहर, काेटा ने सार्वजनिक सेवा में भी याेगदान दिया और वह 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा पूर्व से विधायक रहे.
 
Powered By Sangraha 9.0