द राइन फाॅल्स स्विट्जरलैंड का एक प्रमुख झरना है, यह स्विट्जरलैंड के उत्तर में न्यूहाैसेन एम राइनफाॅल गांव में स्थित है. झरने का इतिहास करीब 14000 से 17000 साल पुराना माना जाता है. 23 मीटर ऊंचा और 150 मीटर चाैड़ा यह झरना यूराेप के सबसे बड़े झरनाें में से एक है.