महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत 200 ठिकानाें पर इन्कम टै्नस के छापे

15 Jul 2025 13:32:41
 
 
Tax
 
इंकम टै्नस विभाग ने फर्जी कर कटाैती में शामिल व्यक्तियाें और संस्थाओं काे निशाना बनाते हुए साेमवार काे महाराष्ट्र, तमिलनाडु व दिल्ली समेत पूरे देश भर में करीब 200 ठिकानाें पर व्यापक छापेमारी की है. राजनीतिक चंदे, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय से संबंधित फर्जी दावाें पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैकड़ाें ठिकानाें की तलाशी ली गई. जांच में पता चला कि संगठित गिराेह लाभकारी प्रावधानाें का दुरुपयाेग कर रहे थे और कर देनदारियाें काे कम करने के लिए झूठे रिटर्न दाखिल कर रहे थे.इंकम टै्नस विभाग ने फर्जी कर कटाैती में मदद करने के आराेपी व्यक्तियाें और संस्थाओं काे निशाना बनाया गया. विभाग ने उन लाेगाें से जुड़े 200 से ज़्यादा परिसराें पर छापे मारे, जिन्हाेंने कथित ताैर पर करदाताओं काे राजनीतिक चंदे, ट्यूशन फीस और चिकित्सा व्यय सहित विभिन्न मदाें में फर्जी कटाैती का दावा करने में मदद की थी.
 
इस ऑपरेशन में ध्यान केन्द्रित करने वाले प्राथमिक क्षेत्राें में से एक था धारा 80 जीजीसी के तहत दावा की गई कटाैती, जाे पंजीकृत राजनीतिक दलाें काे दिए गए अंशदान काे कर याेग्य आय से कटाैती की अनुमति देती है. जाँच में कुछ आईटीआर तैयार करने वालाें और बिचाैलियाें द्वारा संचालित संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जाे फर्जी कटाैतियाें और छूटाें का दावा करते हुए रिटर्न दाखिल कर रहे थे. इन धाेखाधड़ीपूर्ण दाखिलाें में लाभकारी प्रावधानाें का दुरुपयाेग शामिल है, यहाँ तक कि कुछ लाेग अत्यधिक रिफंड का दावा करने के लिए झूठे टीडीएस रिटर्न भी दाखिल करते हैं. जहाँ विभिन्न समूहाें और संस्थाओं द्वारा धाेखाधड़ी वाले दावाें के सबूताें का इस्तेमाल किया गया था. ये तलाशी पुरानी कर व्यवस्था के तहत कटाैतियाें के व्यापक दुरुपयाेग काे राेकने के लिए एकराष्ट्रव्यापी प्रयास का हिस्सा हैं. अधिकारियाें ने कहा कि कई करदाता बिना पर्याप्त दस्तावेज़ाें के दावाें काे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने के लिए कागज़ रहित आयकर रिटर्न दाखिल करने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. यह
 
Powered By Sangraha 9.0