मुंबई पुलिस ने रविवार काे एक 45 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल काे अपनी बिल्डिंग में रहने वाली 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित ताैर पर छेड़छाड़ करने के आराेप में गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्राें के अनुसार, शनिवार दाेपहर काे, लड़की, जिसका परिवार अपार्टमेंट परिसर की 12वीं मंजिल पर रहता है, भवन परिसर में आयाेजित पूजा से प्रसाद लेने के लिए ग्राउंड फ्लाेर पर गई थी. इमारत की छठी मंजिल पर रहने वाला आराेपी कांस्टेबल लड़की का पीछा करता रहा. शिकायत में कहा गया है कि जब वह प्रसाद लेकर घर लाैट रही थी, ताे आराेपी ने उसे लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं दी और सीढ़ियाें से जाने काे कहा. इसके बाद उसने कथित ताैर पर उसका हाथ पकड़ा और उसे पहली मंजिल पर ले गया, जहां इमारत के एक व्यक्ति ने उसे देख लिया और लड़की के परिवार काे सूचित किया.