यूपी के मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान काे एनकाउंटर में ढेर कर दिया. एसटीएफ काे शाहरुख की लाेकेशन छपार इलाके में मिली. इसके बाद टीम ने घेराबंदी की. इसी दाैरान शाहरुख कार से वहां पहुंचा. एसटीएफ ने कार रुकवाई, ताे शाहरुख ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.मेरठ एसटीएफ टीम की जवाबी कार्रवाई में शाहरुख माैके पर ही ढेर हाे गया.एनकाउंटर साेमवार तड़के 4 बजे छपार थाना क्षेत्र के राेहाना मार्ग पर हुआ.मुजफ्फरनगर के खालापार के रहने वाले शाहरुख की एक रील सामने आई थी.
इसमें वह मुख्तार के बेटे अब्बास के साथ नजर आ रहा था. यह रील कब और कहां की है? यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. शाहरुख एक साल पहले जेल से छूटा था. 8 महीने पहले उसकी मुजफ्फरनगर में ही शादी हुई थी. वह शाॅर्प शूटर था. वह प्राेफेशनल किलिंग यानी सुपारी लेकर हत्या करता था. मुख्तार गैंग के साथ ही पश्चिम यूपी में कुख्यात संजीव जीवा गैंग के लिए भी काम करता था. उस पर लूट और हत्या के 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे.उत्तराखंड में कंबल काराेबारी गाेल्डी की 2017 में हत्या की थी. इस मामले में शाहरुख काे संजीव जीवा के साथ उम्रकैद की सजा हुई थी. एक साल पहले वह जमानत पर बाहर आ गया. जेल से बाहर आते ही उसने हत्या के गवाहाें काे धमकाना शुरू कर दिया.