एआई'से 65 से अधिक क्लीनिकल टेस्ट करेगा हेल्थ एटीएम : अभय अग्रवाल

15 Jul 2025 14:39:15
bd
पुणे, 14 जुलाई (आ. प्र.)

 केवल 10 मिनट में एआई प्रणाली के माध्यम से निवारक स्वास्थ्य देखभाल के अंतर्गत 65 से अधिक क्लीनिकल टेस्ट करना संभव है और इसकी रिपोर्ट भी तुरंत उपलब्ध है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन का अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग संभव होगा, होटल ऑर्बिट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‌‘क्लीनिक ऑन क्लाउड‌‘ के संस्थापक और सीईओ अभय अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम के बारे में यह जानकारी दी. पुणे के एक दंपत्ति अभय और मनश्री अग्रवाल ने ःक्लीनिक्स ऑन क्लाउड‌‘ नामक एक हेल्थ एटीएम की अवधारणा के माध्यम से पहल की है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिक कुशल और प्रभावी स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहेंं. इस अवसर पर ‌‘क्लीनिक ऑन क्लाउड' की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक मानश्री अग्रवाल और महाराष्ट्र में इस हेल्थ एटीएम की वितरण व्यवस्था देख रही डायनाब्लेज कंपनी के अजय ढुमणे भी उपस्थित थे. अधिक जानकारी देते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि, आज भी ग्रामीण भारत में अपेक्षित स्वास्थ्य व्यवस्था पहुंचती नहीं. कई जगहों पर डॉक्टर तो हैं, लेकिन उनके पास जशरी जांचें आसानी से करने की सुविधाएं नहीं है. कई जगहों पर सुविधाएं होने के बावजूद, जांचों के परिणाम तुरंत नहीं मिलते, इसलिए अक्सर तुरंत निदान करना संभव नहीं हो पाता. इसी पृष्ठभूमि में, हमने ‌‘क्लीनिक ऑन क्लाउड' की अवधारणा के माध्यम से इस हेल्थ एटीएम को उपलब्ध कराया है, जिसके जरिए सिर्फ 10 मिनट में 65 से अयादा जांचें कर मरीज की बीमारी का पता लगाया जा सकता है. ख़ास बात यह है कि, एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए इस एटीएम के जांचों के परिणाम 95% से अयादा सटीक और तुरंत उपलब्ध होते हैं, जिससे मरीज और डॉक्टर, दोनों को फायदा होगा. जांच के नतीजे हाथ में आते ही, ग्रामीण इलाकों के मरीज अपनी जशरत और पसंद के अनुसार शहर के डॉक्टरों को तुरंत मेल और व्हाट्सएप के जरिए रिपोर्ट भेज सकते हैं. इस डिवाइस की टेलीमेडिसिन तकनीक के जरिए सीधे डॉक्टर से बात कर आगे का इलाज तुरंत शुरू करना आसान होगा. अजय ढुमणे ने बताया कि इस समय भारत और 7 देशों के 150 से अयादा शहरों में 3000 से अयादा हेल्थ एटीएम चालू हैं और अब तक 80 लाख से अयादा मरीज इसका इस्तेमाल कर चुके हैं.  
 
एटीएम के जरिए 500 से 1500 रुपये में जांच होगी

पैथलैब में जिन जांचों के लिए मरीजों को 3500 से 4000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वे इस एटीएम के जरिए 500 से 1500 रुपये में हो पा रहे हैं, जो निवारक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सकारात्मकता ला रहा है. यह हेल्थ एटीएम बिना बिजली और इंटरनेट के काम करता है और हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, Hb-1c, मानसिक स्वास्थ्य, फेफड़ों से संबंधित विकार, नेत्र परीक्षण, कान, दांत, त्वचा, किडनी से जुड़ी 19 प्राथमिक जांचों के साथ-साथ अन्य जांचें भी कर सकेगा. इसके साथ ही, डेंगू, मलेरिया, कोविड, एचआईवी, टाइफाइड, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की भी त्वरित जांच संभव है.  
Powered By Sangraha 9.0