पूना मर्चेंट्स चेंबर द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान

15 Jul 2025 14:13:08
 
ngfn
गुलटेकड़ी, 14 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

दि पूना मर्चेंट्स चेंबर ने सदस्यों, दीवानजी, दलाल और हमाल श्रमिकों के 47 मेधावी छात्रों का सम्मान किया. इनमें जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की और डिग्री परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किए हुए छात्र शामिल थे. शनिवार (12 जुलाई) को हुए कार्यक्रम में करियर गाइड राहुल भटेवरा और प्रो. आशीष दुबे के हाथों छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राय कुमार नहार ने की. सचिव ईेशर नहार, संयुक्त सचिव आशीष दुगड़ और पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, राजेश शाह, प्रवीण चोरवेले मंच पर उपस्थित थे. प्रो. आशीष दुबे ने कहा, आपके माता-पिता के अलावा कोई और सलाहकार आपको आपकी रुचियों के बारे में नहीं बता सकता. आप चाहे कोई भी क्षेत्र चुनें, कोशिश करना न भूलें, निरंतर सतर्क रहें और तब तक कड़ी मेहनत करें जब तक आपको सफलता न मिल जाए. मुकेश छाजेड़ और दिनेश मेहता ने अतिथियों का परिचय कराया. रायकुमार नहार ने चेंबर की गतिविधियों की जानकारी दी. पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया ने भी मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन किया. धन्यवाद ज्ञापन शाम लड्ढा ने किया. संचालन आशीष दुगड़ ने किया. पूर्व अध्यक्ष प्रवीण चोरबेले ने पुणे मनपा की छात्रवृत्तियों की जानकारी दी. इस अवसर पर डॉ. संजय कंदलगांवकर, प्रो. योगिनी जोशी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य संदीप शाह, सुहास दोशी, संजय चोरबेले और वरिष्ठ व्यवसायी जवाहरलाल बोथरा सहित अन्य व्यवसायी, हमाल पंचायत के पदाधिकारी तथा सम्मानित छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.  
 
रुचि के अनुसार कैरियर चुनना जशरी

छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए राहुल भटेवरा ने कहा, लोगों से प्रेरणा लें, लेकिन प्रभाव में आकर निर्णय न लें. अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनना जशरी है. अपनी रुचियों, विकल्पों और क्षमताओं को समझकर ही करियर चुनें. करियर चुनने के बाद, आपको इंटरनेट के माध्यम से उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.  
Powered By Sangraha 9.0