’’विंबलडन 2025 में मेंस सिंगल्स का फाइनल 13 जुलाई काे खेला गया.फाइनल मुकाबले में स्पेनिश प्लेयर कार्लाे स अल्काराज और इतालवी प्लेयर यानिक सिनर आमने-सामने थे. इस मैच में यानिक सिनर ने कार्लाेस अल्काराज काे 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. यह सिनर के करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. सिनर विंबलडन मेंस सिंगल का फाइनल जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने. वहीं कार्लाेस अल्काराज काे पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
इस हार के साथ दूसरे वरीय अल्कराज का लगातार 24 मैचाें की जीत का सिलसिला खत्म हाे गया है.फाइनल मैच की बात करें ताे मैच की शुरुआत में अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीतकर अपना दबदबा बनाया, लेकिन सिनर ने इसके बाद जबरदस्त वापसी की और बाकी के तीन सेट्स में शानदार खेल दिखाते हुए अल्काराज काे पीछे छाेड़ दिया.यानिक सिनर ने लगातार 3 गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया. यह उनके करियर का चाैथा ग्रैंड स्लैम है.23 साल के सिनर 1968 के बाद से सेंटर काेर्ट पर ट्राॅफी उठाने वाले 23वें खिलाड़ी बन गए हैं.