‌‘साईश्री विटालाइफ हॉस्पिटल' में राज्य की पहली ‌‘टक्सप्लास्टी' सर्जरी सफल

16 Jul 2025 14:14:41
bdbfg
औंध, 15 जुलाई (आ.प्र.)

औंध स्थित साईश्री विटालाइफ हॉस्पिटल ने अस्थि-जोड़ चिकित्सा (ऑर्थोपेडिक थेरेपी) प्रणाली में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इस हॉस्पिटल के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और प्रमुख रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. नीरज आडकर ने ‌‘क्युविस जॉइंट रोबोटिक सिस्टम' की मदद से राज्य की पहली टक्सप्लास्टी यूनिकॉन्डायलर नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की है. इस सर्जरी के बाद महिला मरीज एक महीने से भी कम समय में पूरी तरह से ठीक हो गई और उन्होंने अपनी सामान्य दिनचर्या फिर से शुरू कर दी. यह इस अत्याधुनिक तकनीक की सटीकता और कम दर्ददायक या पैनलेस प्रक्रिया का प्रत्यक्ष प्रमाण है. समय पर सही निदान होने पर, टक्सप्लास्टी की मदद से नी रिप्लेसमेंट से बचा जा सकता है, सर्जरी ने रोबोटिक तकनीक से की जाने वाली आंशिक घुटना सर्जरी के क्षेत्र में एक नया मापदंड स्थापित किया है. इस सफल सर्जरी के बाद महिला मरीज ने कहा कि डॉ. आडकर और साईश्री विटालाइफ हॉस्पिटल की टीम पेशेंट-केंद्रित दृष्टिकोण रखते हुए लगातार अत्याधुनिक ऑर्थोपेडिक समाधान विकसित कर रही है.
Powered By Sangraha 9.0