जम्मू-कश्मीर काे राज्य का दर्जा मिले : राहुल गांधी

17 Jul 2025 12:57:05
 

RG 
 
लाेकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर काे राज्य का दर्जा देने की मांग की है. राहुल ने पीएम माेदी काे लेटर लिखकर कहा कि, संसद के आगामी मानसून सत्र में जम्मू-कश्मीर काे पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए बिल लाया जाए. राहुल ने अपने लेटर में प्रधानमंत्री माेदी के पुराने दाे बयानाें का भी जिक्र किया. जब पीएम ने 19 मई 2024 काे भुवनेश्वर में और 19 सितंबर 2024 काे श्रीनगर की रैली में जम्मू-कश्मीर काे राज्य का दर्जा दिलाने की बात कही थी. इसके अलावा राहुल ने सरकार से लद्दाख काे संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए कानून लाने का भी अनुराेध किया. साल 2019 में अनुच्छेद 370 और 35 हटाते समय जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दाे केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे. सरकार ने उस समय ही राज्य के हालात सामान्य हाेने पर पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का भराेसा दिया था. जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत जम्मूकश्मीर राज्य काे दाे केंद्र शासित प्रदेशाें में पुर्नगठित किया गया था. इसलिए पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए संसद में एक कानून पारित कर पुनर्गठन अधिनियम में बदलाव करना हाेगा.
 
 
Powered By Sangraha 9.0