कबड्डी महर्षि बुवा साल्वी ट्रॉफी और पुणे लीग कबड्डी का आगाज

18 Jul 2025 14:11:41
bfbfbf

पुणे, 17 जुलाई (आ.प्र.)

 म्हालुंगे-बालेवाडी स्थित श्री शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल के बैडमिंटन हॉल में कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव उर्फ बुवा साल्वी चषक निमंत्रित पुरुष व महिला राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा 2025 और पुणे लीग कबड्डी स्पर्धा 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ यह प्रतियोगिता सतेज संघ, बाणेर के आयोजन तथा महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ की मान्यता और पुणे जिला कबड्डी संघ के सहयोग से, बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की गई है. राज्यस्तरीय निमंत्रित स्पर्धा के पुरुष वर्ग में वाघजाई क्रीड़ा मंडल, चिपलून ने पुणे के बोपखेल स्थित राकेशभाऊ घुले संघ को रोमांचक मुकाबले में 36-32 से हराया. मध्यांतर तक वाघजाई टीम 12-13 से पीछे थी, लेकिन दूसरे हॉफ में संयमित और आक्रामक खेल दिखाते हुए उन्होंने मुकाबला जीत लिया. ओंकार कुंभार और नीरज पालांडे ने दमदार प्रदर्शन किया, वहीं दिनेश पालकर ने महत्वपूर्ण पकड़े कीं. राकेशभाऊ घुले संघ की ओर से सुजय कदम और महेश निकम ने शानदार खेल दिखाया और विराट नांदे ने सटीक पकड़ें कीं. महिला वर्ग में राजमाता जीजाऊ संघ ने श्रीराम पालघर संघ को 57-18 के बड़े अंतर से हराकर शानदार शुरुआत की. मध्यांतर तक राजमाता टीम 32-8 की बढ़त में थी. साक्षी रावडे ने आक्रामक चढ़ाई करते हुए टीम को मजबूती दी, जबकि सानिका वाकसे ने पकड़ से विरोधी टीम को रोका. श्रीराम पालघर की ओर से ग्रीष्मा वानारसे ने चढ़ाई की और श्रुति सोमासे ने पकड़ की. पुणे लीग स्पर्धा में भी हुए रोमांचक मुकाबले पुरुष वर्ग में झुंजार खेड़ संघ ने शिवनेरी जुन्नर संघ को 38-37 से बेहद करीबी मुकाबले में पराजित किया. मध्यांतर तक झुंजार खेड संघ 26-12 से आगे था. आदिल गोरे और सौरभ आवाड़े ने धारदार चढ़ाई करते हुए टीम को जीत दिलाई, जबकि ओंकार कालभोर और कृष्णा चव्हाण ने पकड़ने में अहम योगदान दिया. शिवनेरी जुन्नर संघ की ओर से आदित्य शेळके और अमित देवकाते ने बेहतरीन खेल दिखाया, वहीं अभिजीत खुटाले और दीपक पोवार ने मजबूत पकड़ की. महिला वर्ग में बलाढ्य बारामती संघ ने झुंजार खेड़ संघ को 42-23 अंकों से हराकर स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की. मध्यांतर तक बारामती संघ 21-8 से आगे था. वैभवी जाधव ने धारदार चढ़ाइयों से टीम को बढ़त दिलाई, जबकि वर्षा बनसोडे और मीनाक्षी बारटक्के ने सफल पकड़ की. झुंजार खेड़संघ की ओर से 3 व 4 नंबर की खिलाड़ियों ने अच्छा प्रतिकार किया और नंबर 10 की खिलाड़ी ने बढ़िया पकड़ की.  
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0