केंद्र द्वारा एक कराेड़ से अधिक आधारकार्ड रद्द !

18 Jul 2025 13:29:55
 
 

Aadhar 
 
केंद्र द्वारा एक कराेड़ से अधिक आधारकार्ड रद्द कर दिया गया. इससे सैकड़ाें परिवाराें द्वारा सदस्य की माैत के बाद भी सरकारी याेजनाओं का उठाया जा रहा था लाभ. आधारकार्ड का धड़ल्ले से दुरुपयाेग हाे रहा था.अब माय आधार पाेर्टल पर परिवार के किसी सदस्य के माैत की जानकारी देने की केंद्र द्वारा सुविधा उपलब्ध णखऊअख के निर्णय से लाखाें लाेगाें काे झटका मिला है. इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने बुधवार काे कहा कि आधार डेटाबेस की निरंतर सटीकता बनाए रखने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने विभिन्न स्त्राेताें से मृत्यु रिकाॅर्ड प्राप्त करने और उचित सत्यापन के बाद आधार नंबर निष्क्रिय करने के लिए कई सक्रिय कदम उठाए हैं.
 
हाल ही में यूआईडीएआई ने भारत के महापंजीयक से आधार नंबराें से जुड़े मृत्यु रिकाॅर्ड साझा करने का अनुराेध किया था. महापंजीयक ने अब तक 24 राज्याें/केंद्र शासित प्रदेशाें से सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के माध्यम से लगभग 1.55 कराेड़ मृत्यु रिकाॅर्ड प्रदान किए हैं. उचित सत्यापन के बाद करीब 1.17 कराेड़ आधार नंबराें काे निष्क्रिय कर दिया गया है. गाैरतलब है कि यूआईडीएआई ने 9 जून, 2025 काे माई आधार पाेर्टल पर एक नई सेवा परिवार के सदस्य की मृत्यु की सूचना शुरू की है जाे वर्तमान में 24 राज्याें/ केंद्र शासित प्रदेशाें में उपलब्ध है.
Powered By Sangraha 9.0