मंत्री धनंजय मुंडे के आशीर्वाद व कृपा से कृषि विभाग में 300 कराेड़ रुपयाें का घाेटाला हाेने का आराेप लगा चुके आष्टी के विधायक सुरेश धस ने गुरुवार काे राज्य विधानसभा में फिर से इस विभाग में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार पर तीखे वार किये.राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह के चाैथे दिन गुरुवार काे कृषि विभाग में भ्रष्टाचार व हनीट्रैप जैसे मुद्दाें काे लेकर विपक्ष ने आक्रामक रुख अपनाया और सरकार काे घेरा. साथ ही सीढ़ियाें पर बैठकर नारेबाजी की. ‘लाड़की बहीण’ केनाम पर महिलाओं के साथ धाेखा देने का मुद्दा भी सदन में गूंजा.
भारी हंगामे के बीच कार्रवाई कुछ देर के लिए स्थगित की गई. हनीट्रैप के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वाॅकआउट कर दिया.कुल मिलाकर कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा सरकार के गले की हड्डी बनता जा रहा है. वाल्मीक कराड़ का नाम लिये बिना सुरेश धस ने आराेप लगाया कि कृषि विभाग काे जेल में बैठा आका चलाता था.जनता काे खाेखले आश्वासनाें के अलावा कुछ भी न मिलने का आराेप लगाते हुए विपक्षी सदस्याें ने विधानमंडल की सीढ़ियाें पर जमकर नारेबाजी की. विधानसभा में गुरुवार काे फिर एक बार ठाकरे व शिंदे गुटाें में जबर्दस्त राजनीतिक संघर्ष देखने काे मिला.