इंडिगाे की दिल्ली-गाेवा फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

18 Jul 2025 13:44:20
 
 
 
Indigo
 
नई दिल्ली से गाेवा जा रही इंडिगाे की एक फ्लाइट काे बुधवार रात मध्य हवा में तकनीकी खराबी के बाद मुंबई में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी, एयरलाइन और हवाई अड्डे के अधिकारियाें ने इसकी पुष्टि की. 191 यात्रियाें और चालक दल के सदस्याें काे लेकर जा रही एयरबस ए320नीओ, उड़ान 6ई 6271, रात 9.53 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर सुरक्षित उतर गई. विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर चुका था और भुवनेश्वर से लगभग 100 समुद्री मील उत्तर में था, जब चालक दल काे इसके एक इंजन में खराबी का पता चला.पायलटाें ने पैन पैन पैन काॅल जारी किया - एक अंतर्राष्ट्रीय रेडियाे संकट संकेत जिसका उपयाेग किसी ऐसी आपात स्थिति काे इंगित करने के लिए किया जाता है जाे जीवन के लिए तत्काल खतरा पैदा नहीं करती - और लगभग 9.32 बजे विमान काे मुंबई की ओर माेड़ने का अनुराेध किया.
 
मानक आपातकालीन प्राेटाेकाॅले अनुसार, सीएसएमआईए अधिकारियाें ने रात 9.35 बजे पूर्ण आपातकाल की घाेषणा कर दी.अग्निशमन इकाइयाें और एक एम्बुलेंस काे स्टैंडबाय पर रखा गया और लैंडिंग के बाद विमान काे एस्काॅर्ट किया गया. रात 9.57 बजे, जब विमान सुरक्षित रूप से पार्किंग बे में पहुंच गया, तब आधिकारिक ताैर पर आपातकाल हटा लिया गया. विमान 21:52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया. 21:57 बजे पूरी आपातस्थिति रद्द कर दी गई. यात्रियाें काे सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और टर्मिनल कर्मियाें ने उन्हें संभाल लिया. उन्हाेंने आगे बताया कि घटना के दाैरान हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित नहीं हुआ.इंडिगाे ने गुरुवार काे एक बयान में इस बात की पुष्टि की : 16 जुलाई 2025 काे दिल्ली से मनाेहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गाेवा के लिए उड़ान के दाैरान उड़ान 6ई 6271 में एक तकनीकी खराबी देखी गई. प्राेटाेकाॅल का पालन करते हुए, उड़ान काे डायवर्ट किया गया और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई में उतारा गया.
सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.
Powered By Sangraha 9.0