इराक के शाॅपिंग माॅल में आग: 60 की माैत

18 Jul 2025 13:28:57
 
 

Iraq 
 
इराक के कुट शहर के एक बड़े सुपरमार्केट में भीषण आग लगने से अब तक 60 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 11 लाेग लापता हैं. यह जानकारी इराक की सरकारी समाचार एजेंसी ने दी है. कुट के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 59 मृतकाें की पहचान कर ली है, लेकिन एक शव इतना जल गया है कि उसकी पहचान करना बहुत मुश्किल है. इलाके के गवर्नर ने बताया कि इमारत और माॅल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह माॅल 5 दिन पहले ही खुला था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन गवर्नर ने बताया है कि घटना की जांच शुरू हाे गई है और अगले 48 घंटाें में शुरुआती रिपाेर्ट जारी कर दी जाएगी.
 
Powered By Sangraha 9.0