भारत की आबादी आज दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है, और ऐसे में देश के अंदर राेजगार के अवसर बहुत ही सीमित दिख रहे हैं. जहां लाेगाें काे राेजगार के लिए बड़े शहराें की तरफ रुख करना पड़ता था. वहीं अब LinkedIn की नई रिपाेर्ट से पता चला है कि भारत में महानगरीय शहराें से भी ज्यादा राेजगार के अवसर गैर-महानगरीय शहराें में तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार काे जारी प्राेफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफाॅर्म लिंक्डइन की मसिटीज ऑन द राइज रिपाेर्ट के अनुसार, विशाखापट्टनम, रांची, विजयवाड़ा, नासिक और रायपुर जैसे टियर-2 और टियर-3 जैसे शहर तेजी सउभरते हुए प्राेफेशनल हब बन रहे हैं, जहां लाेगाें के लिए करियर के नए अवसर पैदा हाे रहे हैं. रिपाेर्ट में राजकाेट, आगरा, मदुरै, वडाेदरा और जाेधपुर जैसे शहराें काे उभरते हुए डेवलपमेंट सेंटर्स के रूप में रेखांकित किया गया है. यह शहर उन नाैकरी-पेशा वाले लाेगाें के लिए अब आकर्षण के केंद्र बन चुके हैं जाे नए उद्याेगाें में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और अपने करियर काे स्थानीय स्तर पर बढ़ाना चाहते हैं या फिर वे ट्रांसफर की तलाश में ह