देश में नकली नाेटाें के नेटवर्क काे लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.वहीं महाराष्ट्र में नकली नाेटाें का काराेबार किया जा रहा. पुणे और भिवंडी काे नकली नाेटाें की छपाई के केंद्र बन गए हैं.जिसकाे लेकर राज्य सरकार ने बयान दिया है. सरकार ने पुणे और भिवंडी काे नकली नाेटाें की छपाई का केंद्र बताया गया है.2020 से अब तक नकली नाेटाें के मामलाें काे लेकर 273 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 1,40,00,000 के नकली नाेट भी जब्त किए हैं. राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. फडणवीस ने सदन काे बताया कि पुणे और भिवंडी ऐसे केंद्र बने हैं जहां नकली नाेट छापने काे लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हाेंने यह भी कहा कि नकली नाेट देश की इकाेनाॅमी काे कमजाेर करते हैं और इनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी या अन्य गतिविधियाें में हाेता है. बड़े पैमाने पर नेटवर्क चल रहा है.