बलूच लिबरेशन आर्मी का दावा है कि उन्हाेंने कलात और क्वेटा में दाे अलग-अलग ऑपरेशन में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलाें काे मार गिराया है.बलूच लिबरेशन आर्मी ने सैन्य चाैकियाें तथा सेना की बस पर हमला बाेला. इस हमले में सुरक्षाबलाें के कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हाे गए.इस हत्याकांड काे अंजाम वलात और ्नवेटा में दिया. बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ इस जंग काे बदस्तूर जारी रखने की भी बात कही है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियाें काे ले जा रही बस काे निशाना बनाकर एलईडी अटैक किया.
बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह हमला अपनी इंटेलिजेंस इकाई ZIRB के खुफिया इनपुट के बाद किया.ZIRB पाकिस्तानी सैन्यकर्मियाें काे लेकर जा रही बस काे लगातार माॅनिटर कर रहा था. यह बस पाकिस्तानी सैन्यकर्मियाें काे कराची से क्वेटा लेकर जा रही थीइस हमले में 27 पाकिस्तानी सैन्यकर्मियाें काे माैके पर ही ढेर कर दिया गया जबकि कई गंभीर रूप से घायल हाे गए.इस बस में कव्वाली गायक भी थे. बीएलए ने कहा कि ये कव्वाली कलाकार हमारे निशाने पर नहीं थे इसलिए इन्हें हाथ तक नहीं लगाया गया. इस बीच बीएलए ने कलात के हजार गांजी इलाके में एक और IED अटैक किया. यह हमला भी पाकिस्तानी सेना के वाहन काे निशाना बनाकर किया गया.