यूलिया स्विरीडेंकाे यूक्रेन की प्रधानमंत्री बनीं !

18 Jul 2025 13:53:25
 

PM 
यूलिया स्विरीडेंकाे अब यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं. राष्ट्रपति वाेलाेदिमिर जेलेंस्की ने उनके नाम की सिफारिश की थी. इसके बाद यूक्रेनी संसद ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया. यूलिया पहले डिप्टी पीएम और अर्थव्यवस्था मंत्री थीं. उनकी उम्र 39 साल है और वे पेशे से अर्थशास्त्री हैं. उन्हाेंने 2020 से पीएम पद पर काबिज डेनिस श्मिहाल की जगह ली है. बताैर डिप्टी पीएम स्विरीडेंकाे ने इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ खनिज डील कराने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद उनकी बेहद तारीफ हुई थी. नई कैबिनेट में कुछ और बदलाव भी हुए हैं. श्मिहाल अब भी कैबिनेट में रहेंगे लेकिन रक्षा मंत्री नहीं हाेंग
 
Powered By Sangraha 9.0