पीएनजी का ‌‘द म्यूज ऑफ मानसून एडिशन' शुरू

18 Jul 2025 13:43:06
  
vdvd
 
लक्ष्मी रोड, 17 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
रिमझिम बारिश के साथ खूबसूरती और ताजगी लाने वाला यह सुहाना मौसम अब गार्गी बाय पीएनजी के द म्यूज ऑफ मानसून के विशेष लिमिटेड एडिशन कलेक्शन के साथ और भी खास होने वाला है. बारिश की बूंदों जैसी चमक और नाजुक डिजाइन वाले ये आभूषण इस मौसम के लिए एकदम सही साथी होंगे. इस कलेक्शन के साथ, 925 स्टर्लिंग सिल्वर और नैच्युरल डायमंड के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर फ्लैट 25% की छूट उपलब्ध है. यह ऑफर केवल 20 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध है. ब्रांड ने ग्राहकों से इस अवसर का जल्द ही लाभ उठाने की अपील की है. इस कलेक्शन में झुमके, नेकलेस, रिंग्ज और बैंगल्स जैसे ये सभी आभूषण आधुनिकता और परंपरा का एक सुंदर संगम दर्शाते हैं. यह ऑफर पु. ना. गाडगिल और संस के सभी शो रुम के साथ भारत में सभी गार्गी बाय पीएनजी ब्रांड स्टोर्स पर उपलब्ध है. ग्राहक इस खूबसूरत कलेक्शन को देखने के लिए अपने आस-पास के किसी भी स्टोर पर जा सकते हैं या www.gargi.shop पर भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. गार्गी के शो रूम पुणे में लक्ष्मी रोड, एफ.सी. रोड, पिंपले सौदागर, सीजन्स मॉल (मगरपट्टा), फीनिक्स मॉल (वाकड), मुंबई में ठाणे, वाशी के साथ-साथ दिल्ली, गुरुग्राम, इंदौर, नागपुर और संभाजीनगर में स्थित हैं.
 
परंपरा, सुंदरता और मूल्य का अनूठा मिश्रण

परंपरा, सुंदरता और मूल्य के अनूठे मिश्रण का अनुभव करने और जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आज ही गार्गी के ब्रांड शोरूम पर जाए
 
 
Powered By Sangraha 9.0