विधान भवन की लाॅबी में जीतेंद्र आव्हाड-गाेपीचंद पडलकर के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट

18 Jul 2025 13:48:48
 
 
 

Vp 
 
 
गुरुवार शाम महाराष्ट्र विधान भवन की लाॅबी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड और भाजपा विधायक गाेपीचंद पडलकर के समर्थकाें के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे परिसर में माैजूद विधायकाें और पत्रकाराें में दहशत फैल गई. यह घटना पिछले हफ्ते आव्हाड द्वारा पडलकर पर मंगलसूत्र चाेर का नारा लगाने और बुधवार काे दाेनाें नेताओं के बीच विधान भवन के गेट पर हुई झड़प के बाद हुई है.यह की घटना तब हुई जब पडलकर के एक समर्थक ने आव्हाड काे जान से मारने की धमकी दी थी. मारपीट इतनी भीषण थी कि कार्यकर्ताओं के कपड़े फट गए, जिसमें आव्हाड के एक कार्यकर्ता नितिन देशमुख की पिटाई की गई. विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने घटना काे गंभीरता से लेते हुए रिपाेर्ट मांगी है. इस घटना ने विधान भवन में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. गाेपीचंद पडलकर ने घटना से किसी भी संबंध से इन्कार कया और कहा कि वह धमकी देने वाले व्यक्ति काे नहीं जानते.
 
वहीं, जितेंद्र आव्हाड ने आराेप लगाया कि उन पर हमला करने की काेशिश की गई थी और उन्हाेंने विधानसभा में गुंडाें के प्रवेश पर चिंता व्यक्त की. उन्हाेंने कहा कि अगर विधायक विधानसभा परिसर में सुरक्षित नहीं हैं ताे यह चिंता का विषय है.शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की. उन्हाेंने कहा कि जाे लाेग लड़ रहे थे, चाहे वे समर्थक हाें या गुंडे, उन पर कार्रवाई हाेनी चाहिए और उन्हें पास जारी करने वालाें की जांच हाेनी चाहिए. उन्हाेंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से गुंडाें और उनके समर्थकाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. विधानसभा और विधान परिषद के सदस्याें ने भी घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और दाेषियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विधायक सना मलिक ने एक महिला के रूप में अपनी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विधान भवन परिसर में काेई अनुशासन नहीं है
Powered By Sangraha 9.0