पुरुष वर्ग में चंदूकाका, मिडलाईन और स्वास्तिक की बढ़त

19 Jul 2025 19:49:43
 

football 
 
महाराष्ट्र राज्य कबड्डी असाेसिएशन की मान्यता और पुणे जिल्हा कबड्डी असाेसिएशन के सहयाेग से सतेज संघ, बाणेर द्वारा आयाेजित कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव ऊर्फ बुवा साळवी चषक निमंत्रित पुरुष व महिला राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा - 2025 और बाबूराव चांदेरे साेशल फाउंडेशन द्वारा आयाेजित पुणे लीग कबड्डी स्पर्धा - 2025 के दूसरे दिन के सायंकालीन सत्र में पुरुष वर्ग में चंदूकाका जगताप क्रीड़ा, मिडलाईन और स्वास्तिक संघाें ने अपने-अपने ग्रुप में जबकि महिला वर्ग में बारामती स्पाेर्ट्स और स्वराज्य संघाें ने जीत दर्ज कर आगे कुच किया.पुरुष वर्ग के मुकाबलेचंदूकाका जगताप क्रीड़ा संघ ने एक बेहद राेमांचक मुकाबले में नंदुरबार काे 34-31 से पराजित किया. पहले हाफ में चंदुकाका जगताप संघ 10-19 सेपीछे था, लेकिन दूसरे हाफ में रणनीति बदलते हुए आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. सिद्धार्थ गायकवाड और आकाश दिसले ने शानदार चढ़ाई करते हुए टीम काे जीत दिलाई, जबकि तुषार आधवडे और अक्षय बाेडके ने सशक्त पकड़ी की.
 
नंदुरबार की ओर से ओंकार गाडे और असीम शेख ने पहले हाफ में दमदार खेल दिखाया, लेकिन दूसरे हाफ में उनका प्रभाव कम हाे गया. दादासाहेब आवाड और श्रेयस उंबरदंड ने अच्छी पकड़ दिखाई.दूसरे मैच में मिडलाईन संघ ने भैरवनाथ क्रीड़ा संस्था काे 37-35 से हराया. मिडलाईन काे हाफ टाइम पर 26-20 की बढ़त थी. आर्यन ढवले ने शानदार खेल दिखाया जबकि वैभव माेरे ने अहम पकड़ की. भैरवनाथ की ओर से आदित्य चाैगुले ने एकाकी संघर्ष किया और कृष्णा शिंदे ने सटीक पकड़ की.उपनगर के स्वास्तिक संघ ने काेल्हापुर के शाहू सडाेली संघ काे 34-30 से हराया. हाफ टाइम में स्वास्तिक काे 21-19 की बढ़त थी.
 
अमित चव्हाण और अक्षय बर्डे ने जाेरदार चढ़ाई की, अशाेक विटकर ने मजबूत पकड़ की. शाहू सडाेली के भूषण पाटील ने उम्दा चढ़ाई की, जबकि प्रसाद मगदुम ने पकड़ में याेगदान दिया. महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में उपनगर के स्वराज्य संघ ने पिंपरी-चिंचवड़ के कला क्रीड़ा विकास प्रकल्प काे 23-22 से नजदीकी अंतर से हराया. स्वराज्य संघ की सरीना म्हसकर और यशिका पुजारी ने दमदार चढ़ाई की, वहीं समृद्धी माेहिते और सानिया इंगले ने शानदार पकड़ की.कला क्रीड़ा विकास प्रकल्प की कीर्ति गडगंजी और रेखा राठाेड़ ने जीत के लिए भरपूर प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. सिफा वस्ताद और सविता गवली ने मजबूत पकड़ का प्रदर्शन किया.
Powered By Sangraha 9.0