नवी पेठ, 18 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) डॉ. वेिशनाथ कराड वर्ल्ड पीस स्कूल (हनुमानवाडी, आलंदी देवाची) में दो दिवसीय महाराष्ट्र वारकरी कीर्तनकार गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया गया है. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एजुकेशन, पुणे और एमआईटी राष्ट्रीय सरपंच संसद द्वारा संयुक्त रूप से 19 और 20 जुलाई को यह सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन में पूरे महाराष्ट्र से लगभग 60 कीर्तनकार और 150 सरपंच भाग लेंगे. यह जानकारी सम्मेलन के मुख्य समन्वयक योगेश पाटिल, हभप यशोधन महाराज साखरे और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे ने गुरुवार (17 जुलाई) को एक प्रेस कॉन्फेंस में दी. इस अवसर पर एमआईटी स्कूल ऑफ एजुकेशन की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शालिनी टोणपे और राष्ट्रीय सरपंच संसद के सह समन्वयक प्रकाश महाले उपस्थित थे. बताया गया कि एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड की अवधारणा से यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
सम्मेलन का उद्घाटन शनिवार (19 जुलाई) को होगा. राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड करेंगे. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्याध्यक्ष डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड की विशेष उपस्थिति रहेगी.
रविवार (20 जुलाई) को सुबह वारकरी समाज के सामाजिक जागरण विषय पर आयोजित होने वाले तीसरे सत्र में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं सामाजिक कार्य मंत्री आशीष शेलार मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे. इस सम्मेलन का मुख्य विषय 21वीं सदी में वारकरी समाज के सामाजिक प्रबोधन की दिशा, स्वरूप, समस्याएं एवं चुनौतियां तथा उनके समाधान के संभावित सक्रिय उपाय होगा. सम्मेलन में राज्य के प्रख्यात कीर्तनकार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता और अनुकरणीय सरपंच अपने मौलिक विचार व्यक्त करेंगे.