पहलगाम हमले के 3 माह बाद भी कई पर्यटन स्थल नहीं खुले

19 Jul 2025 19:38:35
 
 

Pahelgaon 
पहलगाम में हुए घातक हमले के लगभग 3 महीने बाद भी, कश्मीर घाटी के कई प्रमुख पर्यटन स्थल बंद हैं, जिससे क्षेत्र की पर्यटन-आधारित अर्थव्यवस्था काे गहरा झटका लगा है.22 अप्रैल काे हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक और एक स्थानीय टट्टू संचालक मारे गए थे.इसके जवाब में, अधिकारियाें ने गंभीर सुरक्षा चिंताओं काे देखते हुए घाटी भर में कम से कम 48 पर्यटन स्थलाें और पार्काें काे बंद कर दिया.उपराज्यपाल मनाेज सिन्हा ने पिछले महीनपहलगाम सहित 16 स्थलाें काे फिर से खाेलने की घाेषणा की थी, लेकिन कई अन्य अभी भी पर्यटकाें के लिए बंद हैं.हाेटल व्यवसायियाें, दुकानदाराें और ट्रांसपाेर्टराें का कहना है कि लंबे समय तक बंद रहने के कारण आमताैर पर पीक टूरिस्ट सीज़न के दाैरान भारी नुकसान हुआ है.
Powered By Sangraha 9.0