पीएम नरेंद्र माेदी ने शुक्रवार काे माेतिहारी में जनसभा की. सभा काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने कहा- दुनिया में जैसे पूर्वी देशाें का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में ये दाैर हमारे पूर्वी राज्याें का है. हमारा संकल्प है. आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में माेतिहारी का नाम हाेगा. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने. पुणे की तरह पटना हाेगा. पीएम ने कहा- अब बिहार में विकास करने वाली सरकार है. जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी ताे यूपीए के 10 साल में बिहार काे करीब 2 लाख कराेड़ के आसपास मिले थे. यानी नीतीश की सरकार से ये लाेग बदला ले रहे थे. बिहार से बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में मुझे सेवा करने का माैका मिला. मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म कर दी.
माेतिहारी ने पीएम माेदी ने घाेषणा की कि आने वाले समय में पहली प्राइवेट नाैकरी पर केंद्र सरकार 15 हजार रुपए देने जा रही है. एक अगस्त से ये याेजना लागू हाेगी. जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दाैड़ में आगे जा रहे हैं. वैसे ही भारत में ये दाैर हमारे पूर्वी राज्याें का है. हमारा संकल्प है.आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूरव में माेतिहारी का नाम हाेगा. जैसे अवसर गुरुग्राम हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बनें. पुणे की तरह पटना हाेगा. पीएम ने कहा मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म कर दी.गरीबाें के लिए 4 कराेड़ से ज्यादा घर बनाए गए इनमें से करीब 7 लाख घर अकेले बिहार में गरीबाें के लिए बनाए गए हैं. दुनिया में कुछ देशाें की जितनी आबादी है, बिहार में उतने गरीबाें काे हमने पक्के घर दिए हैं. अकेले माेतिहारी जिले में हमने 3 लाख के करीब गरीब परिवाराें काे घर दिए हैं.