रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 239.80 कराेड़ की लागत से 16.50 किलाेमीटर लंबी पुणताम्बा-साईनगर शिरडी रेल लाइन केदाेहरीकरण काे मंजूरी दे दी है.यह महत्वपूर्ण परियाेजना रेलवे की क्षमता वृद्धि के लिए मल्टी-ट्रैकिंग के 2024-25 अम्ब्रेला कार्य का एक हिस्सा है.इस घाेषणा से साईंबाबा मंदिर आने वाले लाखाें श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के नियमित यात्रियाें, छात्राें, व्यापारियाें और किसानाें काे भी बड़ा लाभ मिलेगा. यह दाेहरीकरण कार्य पुणताम्बा-साईनगर शिरडी खंड पर लाइन क्षमता काे काफी बढ़ाएगा.वर्तमान में इस मार्ग का 19.66% उपयाेग हाे रहा है, जिसके निकट भविष्य में बिना दाेहरीकरण के 79.70% तक बढ़ने का अनुमान है.
क्षमता में यह वृद्धि भविष्य की बढ़ती यातायात आवश्यकताओं काे पूरा करने में सहायक हाेगी. परियाेजना क्षेत्र केआसपास, पुणे-नासिक नई कनेक्टिविटी के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण भी प्रगति पर है, जिसमें अहमदनगर, पुणताम्बा, शिरडी और नासिक राेड शामिल हैं.यह नया मार्ग एक महत्वपूर्ण गलियारे के रूप में कार्य करेगा और दाे प्रमुख धार्मिक स्थलाें के बीच रेल संपर्क काे और मजबूत करेगा.पुणताम्बा और साईनगर शिरडी पहले से ही रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं, और इस मार्ग पर कई ट्रेनें संचालित हाेती हैं. दाेहरीकरण से साईनगर शिरडी तक रेल पहुंच और भी सुगम हाे जाएगी, जिससे साईंबाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुविधाजनक हाे जाएगी. इसके अतिरिक्त, इस परियाेजना से कृषि उत्पादाें की बाजाराें तक आवाजाही आसान हाेगी.