सरकार जीजाजी काे 10 साल से परेशान कर रही : राहुल गांधी

19 Jul 2025 19:40:11
 
 
RG
 
लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार काे ए्नस पर लिखा, सरकार पिछले दस साल से मेरे जीजाजी (राॅबर्ट वाड्रा) काे परेशान कर रही है. यह चार्जशीट उसी षडयंत्र का हिस्सा है. उन्हाेंने लिखा, मैं राॅबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चाें के साथ हूं, क्याेंकि उन्हें राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. मुझे पता है कि वे बहादुर हैं और वे पूरी गरिमा से इसका सामना करते रहेंगे. आखिर में सच्चाई की जीत हाेगी. राहुल का यह बयान उस वक्त आया है, जब एन्फाेर्समेंट डायरेक्टाेरेट (ईडी) ने गुरुवार काे गुरुग्राम लैंड डील केस से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में राॅबर्ट के खिलाफ चार्जशीट पेश की थी. यह पहली बार है कि जब किसी जांच एजेंसी ने वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर की है. वाड्रा के अलावा इस चार्जशीट में कई अन्य लाेगाें के साथ कंपनियाें के नाम भी शामिल हैं. ईडी ने 16 जुलाई काे 37.64 कराेड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी
 
Powered By Sangraha 9.0