जस्टिस वर्मा ने दाेषी ठहराने की वैधता काे दी चुनाैती: सुप्रीम काेर्ट में याचिका दाखिल

19 Jul 2025 19:36:44
 

SC 
जस्टिस यशवंत वर्मा ने दाेषी ठहराने की वैधता काे चुनाैती दी है. उन्हाेंने बड़ा कदम उठाते हुए सुप्रीम काेर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जांच कमेटी की रिपाेर्ट काे अमान्य करार देने की मांग भी की. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार इलाहाबाद हाईकाेर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम काेर्ट का दरवाजा खटखटाया है.उन्हाेंने कैश कांड केस में खुद काे दाेषी ठहराने वाली जांच रिपाेर्ट काे रद्द करने की मांग की है. जस्टिस वर्मा ने गुरुवार काे अपील में कहा, उनके खिलाफ जाे कार्यवाही की गई, वह न्याय के सिद्धांताें के खिलाफ है. मुझे खुद काे साबित करने का पूरा माैका नहीं दिया गया. कार्यवाही में एक व्यक्ति और एक संवैधानिक अधिकारी दाेनाें के अधिकाराें का उल्लंघन किया गया है. यह याचिका संसद का मानसून सत्र शुरू हाेने से कुछ दिन पहले आई है.
 
सत्र के दाैरान जस्टिस वर्मा काे हटाने के लिए प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लाेकसभा में लाए जा रहे प्रस्ताव का समर्थन करेगी और कांग्रेस सांसद भी उसमें हस्ताक्षर करेंगे.कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार काे कहा कि उस समय के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री काे चिट्ठी भेजकर सांसदाें काे यह कदम उठाने काे मजबूर किया. रमेश ने कहा- ये प्रस्ताव महाभियाेग नहीं, बल्कि 1968 के जजेज (इन्क्वायरी) एक्ट के तहत जांच समिति गठित करने के लिए है. यह समिति जांच कर रिपाेर्ट देगी और फिर संसद में कार्रवाई हाेगी.
Powered By Sangraha 9.0