प्रै्निटस करते समय घायल हुए अर्शदीप

19 Jul 2025 19:51:07
 
 

sports 
लाॅर्ड्स टेस्ट में हार के बाद एक बार फिर इन चर्चाओं ने जाेर पकड़ लिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चाैथे टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा, लेकिन इस बार भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जाेखिम लेने के मूड में नहीं है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह काे 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हाे रहे ‘कराे या मराे’ के मुकाबले चाैथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है. लीड्स टेस्ट में हारने के बाद बुमराह काे एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर में इस तेज गेंदबाज काे आराम देना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हाे सकता है. यहां हारने पर भारतीय टीम के हाथ से सीरीज जाएगी. ऐसे में पांचवें टेस्ट में उन्हें उतारने का काेई मतलब नहीं रह जाएगा. गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन के चलते बुमराह काे पांच टेस्ट मैचाें की सीरीज के तीन टेस्ट में उतारने का फैसला लिया गया था. बुमराह दाे टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें बाकी बचे दाे टेस्ट में से एक ही खेलना है. भारतीय टीम के सहायक काेच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैनचेस्टर में सीरीज निर्णायक स्थिति में है, इस लिए हमारा झुकाव यहां बुमराह काे उतारने पर है.
 
Powered By Sangraha 9.0