सुप्रीम इंडस्ट्रीज की डीलर मीट सफलतापूर्वक संपन्न

19 Jul 2025 10:30:00

supremme


 पुणे, 18 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


प्लास्टिक उत्पादों की अग्रणी और प्रतिष्ठित कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज द्वारा हाल ही में आयोजित डीलर मीट शहर के होटल शांताई में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इस कार्यक्रम में 80 से अधिक रिटेलर्स, कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों एवं गणमान्य व्यक्तियों एवं एक्सपर्ट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस डीलर मीट का आयोजन सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने पुणे स्थित अपने वितरक न्यू पाइप एजेंसीज के साथ मिलकर किया था. न्यू पाइप एजेंसीज प्लंबिंग मटेरियल्स के क्षेत्र में एक प्रमुख थोक विक्रेता है, जो पिछले 30 वर्षों से रिटेलर्स, बिल्डर्स और ठेकेदारों का मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहा है. इस विशेष अवसर पर कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर मनोज कालसाइट, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर श्रीकांत पराते और निखिल जाधव, सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव दिनेश केदारी और शुभम पंसारी एवं न्यू पाइप एजेंसीज के राकेश मित्तल और मुकेश मित्तल द्वारा डीलर मीट को एक नई दिशा दी और इस क्षेत्र में सभी नए उत्पादों एवं तकनीकी नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी गई. ‌‘पीपल हू नो प्लास्टिक बेस्ट -प्लास्टिक को हमसे बेहतर कौन जानता है‌’ टैगलाइन के साथ सुप्रीम इंडस्ट्रीज लगातार तकनीकी इनोवेशन के माध्यम से पीवीसी उत्पादों के क्षेत्र में बाजार का नेतृत्व कर रही है. देश की पाइपिंग इंडस्ट्री में यह कंपनी सबसे बड़ा टर्नओवर रखती है और अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है. यह डीलर मीट कंपनी के उत्पादों के प्रति वेिशास को और मजबूत करने, रिटेल नेटवर्क को सशक्त करने एवं ग्राहकों तक नवीनतम समाधान पहुंचाने की दिशा में एक सफल प्रयास साबित हुई.
Powered By Sangraha 9.0