राजस्थान में मूसलाधार बारिश हाेने से कई जिले जलमग्न हाे गए. इस बारिश से राज्य के लाेगाें का जीवन अस्त-व्यस्त हाे गया. वहीं अलवर में बाढ़ जैसे हालात हाे गए और सड़कें दरिया बन जाने से सैकड़ाें गाड़ियां डूब गईं. राज्य में हजाराें घराें, थानाें और सरकारी ्नवार्टराें में पानी घुस जाने से उनकी दिनचर्या प्रभावित हुईं.राज्य के 29 जिलाें में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हिमाचल में 4 जगह बादल फटने से भारी तबाही मची है. दूसरी ओर प्रयागराज में गंगा- यमुना में बाढ़ जैसी उत्पन्न हाे गई है गंगा-यमुना का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं बिहार में बिजली गिरने से 5 लाेगाें की माैत हाे गई है.
विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार राजस्थान में मानसून ने इस बार जाेरदार दस्तक दी है, जिससे जहां एक ओर किसानाें काे राहत मिली है, वहीं शहरी इलाकाें में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआहै. धाैलपुर, अलवर और काेटपुतली- बहराेड़ में तेज बारिश के चलते सड़काें पर पानी भर गया और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कई जगहाें पर घराें, दुकानाें और सरकारी भवनाें में पानी घुस गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हाे गया. धाैलपुर में हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हाे गए. जगन टाॅकीज, हरदेव नगर, काेर्ट परिषद और बाड़ी राेड जैसे प्रमुख क्षेत्र पानी में डूब गए.