एसटी यात्रियाें काे टिकट किराए में 15 फीसदी की छूट

02 Jul 2025 16:18:31
 

ST 
 
यात्रियाें काे अब लंबी और मध्यम दूरी की एसटी यात्राओं में राहत मिलेगी. एसटी निगम ने 150 किलाेमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्रियाें काे टिकट किराए में 15 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है. यह याेजना 1 जुलाई से आम जनता के लिए लागू हाे गई है, लेकिन दिवाली और गर्मी की छुट्टियाें के दाैरान यह लागू नहीं हाेगी.यह छूट केवल पूर्ण टिकट धारकाें काे ही मिलेगी और रियायत याेजना के तहत यात्रियाें पर लागू नहीं हाेगी. परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने यह जानकारी दी है और यात्रियाें से इस छूट का लाभ उठाने की अपील की है.
 
एसटी महामंडल की 77वीं वर्षगांठ पर 1 जून काे परिवहन मंत्री और एसटी महामंडल के अध्यक्ष प्रताप सरनाईक ने घाेषणा की थी कि कम भीड़ वाले सीजन में लंबी दूरी की बसाें से यात्रा करने वाले यात्रियाें काे अग्रिम आरक्षण कराने पर उनके टिकट पर 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. तदनुसार, यह याेजना 1 जुलाई से सभी प्रकार की बसाें के लिए लागू की गई.एसटी निगम के इस निर्णय का सीधा लाभ भक्ताें और सेवकाें काे मिलेगा. आगामी आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर जाने वाली नियमित बसाें के लिए अग्रिम आरक्षण कराने वाले भक्ताें काे टिकट की कीमत में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. हालांकि,यह छूट त्याैहारी सीजन के दाैरान संचालित अतिरिक्त बसाें पर लागू नहीं हाेगी. इसी तरह, यह छूट गणपति उत्सव के दाैरान काेंकण जाने वाले सेवकाें पर भी लागू हाेगी. जिसके लिए अग्रिम आरक्षण अनिवार्य है.
Powered By Sangraha 9.0