पुणे, 1 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)इनरव्हील क्लब पुणे रिवरसाइड ने समाजसेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डॉ गणेश राख के मेडिकेयर हॉस्पिटल को एक अत्याधुनिक वेंटिलेटर दान किया है. यह पहल अस्पताल में गंभीर रोगियों के उपचार में मददगार सिद्ध होगी, विशेष रूप से उन मरीजों के लिए जिन्हें जीवनरक्षक उपकरणों की आवश्यकता होती है. इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने बताया कि यह दान समाज के प्रति उनके कर्तव्य और सेवा भाव का प्रतीक है. क्लब अध्यक्ष मधु पोद्दार ने कहा, हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर जशरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, और यह वेंटिलेटर उसी प्रयास का एक हिस्सा है. मेडिकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों और प्रशासन ने इस सहयोग के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया और बताया कि यह उपकरण आपातकालीन परिस्थितियों में कई जानें बचाने में सहायक सिद्ध होगा. सेक्रेटरी रीतू तायल, ट्रेजरर नीना नरेडी, पूर्व प्रेसिडेंट शारदा कनोरिया, कविता चमडिया, वाइस प्रेसिडेंट माधवी चंदन आदि उपस्थित थे.