लोनावला, 19 जुलाई (आ. प्र.)
मावल तहसील में तिकोना किले की तलहटी में स्थित प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के बंगले में अज्ञात चोरों ने बंगले के पीछे की सुरक्षा दीवार की लोहे की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश किया. उन्होंने 50,000 रुपये नकद और 7,000 रुपय मूल्य का एक टीवी, कुल मिलाकर 57,000 रुपयों की चोरी की. चोरों ने बंगले में तोड़फोड़ की और सामान को तहस- नहस कर दिया. यह घटना 7 से 18 जुलाई के बीच हुई. इस संबंध में प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के निजी सहायक मोहम्मद मुजीब खान (उम्र- 55 वर्ष, निवासी आदिल पैलेस, जयसिंहपुरा, संभाजीनगर) ने लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के आधार पर लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लोनावला ग्रामीण पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मावल तहसील के पवना डैम क्षेत्र और तिकोना पेठ गांव की सीमा में ग्रुप नंबर 577 में संगीता मोहम्मद अजहरुद्दीन बिजलानी का एक आलीशान बंगला है. 7 से 18 जुलाई के बीच बंगले में किसी के न होने का फायदा उठाकर चोरों ने बंगले की पिछली दीवार पर लगी जाली तोड़ दी और पहली मंजिल पर गैलरी में घुस गए.
वे गैलरी के उत्तर की ओर की खिड़की तोड़कर घर में घुसे और एक टीवी और 50,000 रुपये नकद, कुल 57,000 रुपये की चोरी कर ली. बंगले में अन्य सामग्री भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दी गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप गिल ने कहा कि मुंबई में रहने वाली पूर्व अभिनेत्री अपने पिता की बीमारी के कारण पिछले 4 महीनों से फार्महाउस नहीं आई थीं. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि जब वह 18 जुलाई को सुबह लगभग 11:30 बजे दो घरेलू कर्मचारियों के साथ फार्महाउस गई, तो उन्हें यह देखकर सदमा लगा कि मुख्य द्वार को जबरन तोड़ दिया गया था. गहन निरीक्षण से पता चला कि संपत्ति में व्यापक क्षति और चोरी हुई है. पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, मुख्य खोजों में खिड़कियों की ग्रिल टूटना, एक टेलीविजन की चोरी और दूसरे को भारी नुकसान, ऊपरी मंजिल पर भी सामान को क्षति पहुंचाई गई और सभी बिस्तरों व घर के जशरी सामान को नष्ट किया गया.
रेफ्रिजरेटर भी टूटा हुआ पाया गया और कई कीमती सामान गायब बताए गए हैं. साथ ही घुसपैठियों ने परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को भी नष्ट कर दिया. अपनी शिकायत में, बिजलानी ने तत्काल पुलिस हस्तक्षेप, घटनास्थल का निरीक्षण, पंचनामा, फोरेंसिक विश्लेषण और साक्ष्य संग्रह का अनुरोध किया है. उन्होंने घर में सेंधमारी, चोरी और आपराधिक अतिक्रमण से संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने का भी अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है जिसमें निजी संपत्ति में घुसपैठ, तोड़फोड़ और व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए संभावित खतरा शामिल है. लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिनेश तायड़े ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है. फार्महाउस का पंचनामा पूरा होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस उपनिरीक्षक एसएस बोकड़ घटना में आगे की जांच कर रहे हैं.