कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने कहा कि किसी भी नेता की पहली वफादारी देश के प्रति हाेनी चाहिए, पार्टी के प्रति नहीं. थरूर शनिवार काे काेच्चि में शांति, सद्भाव और राष्ट्रीय विकास पर आयाेजित एक कार्यक्रम में बाेल रहे थे. थरूर ने कहा कि पार्टियां सिर्फ एक रास्ता हैं, देश काे बेहतर बनाने का जरिया हैं. अगर देश ही नहीं बचेगा, ताे पार्टियाें का क्या फायदा? इसलिए जब देश की सुरक्षा का सवाल हाे, तब सभी दलाें काे मिलकर काम करना चाहिए. उन्हाेंने कहा-जब हम कहते हैं कि देश के लिए दूसरे दलाें से मिलकर काम करना चाहिए, ताे कुछ लाेग इसे पार्टी से गद्दारी समझ लेते हैं, जाे बहुत ही गलत है और यही सबसे बड़ी दिक्कत भी है. राजनीति में मुकाबला चलता रहता है, लेकिन मुश्किल वक्त में सभी काे एकजुट हाेना चाहिए. थरूर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की विदेश नीति की तारीफ की थी और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार व सेना का समर्थन किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी में उनके बयान काे लेकर नाराजगी दिखी थी.