लाॅर्ड्स में भारत महिला टीम हारी, इंग्लैंड 8 विकेट से जीता

21 Jul 2025 13:39:39
 
 
cricket
 
लाॅर्ड्स के मैदान पर शनिवार काे खेले गए दूसरे महिला वनडे में इंग्लैंड ने भारत काे 8 विकेट से हरा दिया. मैच बारिश से प्रभावित था और 29 ओवर प्रति पारी कर दिया गया था. भारत की बल्लेबाज़ी इस मुकाबले में काफी फीकी रही, और टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओपनर एमी जाेन्स ने नाबाद 46 रन बनाकर अपनी टीम काे आसान जीत दिलाई.भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की शुरुआत की, लेकिन टीम की हालत शुरू से ही ठीक नहीं थी. ओपनर प्रतीका रावल सिर्फ दूसरे ओवर में आउट हाे गईं. उन्हाेंने एम अलाॅट की फुल लेंथ बाॅल काे थर्ड मैन की ओर खेलने की काेशिश की, लेकिन बाेल्ड हाे गईं. इसके बाद स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने पारी काे थाेड़ा संभाला.दाेनाें ने मिलकर 40 रन जाेड़े. मंधाना ने 42 रन बनाए, जाे भारत की ओर से सबसे ज्यादा थे. हरलीन देओल 16 रन बनाकर साेफी एक्लेस्टाेन की गेंद पर कैच आउट हाे गईं.
 
उनके आउट हाेते ही भारत की पारी में गिरावट शुरू हाे गई. मंधाना, जाे पहले भी ड्राॅप हाे चुकी थीं, कुछ समय तक डटी रहीं लेकिन अंत में लिंसी स्मिथ की गेंद काे इनर सर्कल में चार्ली डीन के हाथाें कैच करवा बैठीं. इसके बाद भारतीय टीम जल्दी-जल्दी विकेट गंवाती चली गई.कप्तान हरमनप्रीत काैर एक्लेस्टाेन की सीधी और तेज़ गेंद पर बाेल्ड हाे गईं. जेमिमा राेड्रिग्स और ऋचा घाेष भी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं.एक समय पर भारत ने सिर्फ 26 रन में 4 विकेट खाे दिए थे. मंधाना का आउट हाेना जैसे बाकी बल्लेबाज़ाें की उम्मीद भी साथ ले गया.दीप्ति शर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए और अरुंधति रेड्डी (14) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 26 रन जाेड़े. लेकिन जैसे ही रेड्डी आउट हुईं, भारत की पारी फिर रुक सी गई. पूरी टीम 143 रन ही बना पाई, जाे इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ मुकाबले में छाेटा स्काेर था.जवाब में इंग्लैंड ने तेज़ शुरुआत की.
Powered By Sangraha 9.0