सदाबहार के फूल सेहत के लिए फायदेमंद हाेते हैं. आयुर्वेद में इस फूल काे खास महत्व है. इसके फूल में माैजूद.एल्कलाइडस शरीर में इन्सुलिन के स्तर काे नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. इसलिए इसके फूलाें काे चबाने से बल्ड शुगर का स्तर कम हाे सकता है. सदाबहार के फूलाें का अर्क हाई ब्लड प्र्रेशर काे कम कर सकता है. यह र्नत वाहिकाएं काे तनाव मु्नत करके र्नत संचार काे बेहतर बनाता है, जिससे दिल की बीमारियाें का खतरा कम हाेता है. इसके फूलाें का और पत्तियाें के पेस्ट का उपयाेग घाव, फाेड़े-फुंसी और ए्निजमा जैसी त्वचा से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है..इसमें एंटीइंफ्लेमेंटरी और एंटीबै्नटीरियल गुण हाेते है, जाे संक्रमण काे दूर करने में मदद करते हैं. इसके फूलाेें से बना काढ़ा पेट की समस्याओं जैसे-गैस अपच और कब्ज में राहत देता है. यह पाचन एंजाइम्स काे सक्रिय करके खाने काे आसानी से पचाने में मदद करता है.इसकी सुगंध मन काे शांत और तनाव काे कम करती है. इसके पताें और फूलाें का उपयाेग मलेरिया और डेंगू जैसे बुखार के इलाज में किया जाता है.