एक लड़की से दाे सगे भाइयाें ने शादी रचाइ

21 Jul 2025 13:55:49
 
 
HP
 
हिमाचलप्रदेश के सिरमाैर जिले में 2 भाइयाें की एक ही लड़की से शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले के शिलाई गांव के प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने साथ लगते कुन्हाट गांव की युवती सुनीता चाैहान से शादी की है. हालांकि, इस इलाके के लिए इस प्रकार की शादी काेई नई बात नहीं है.यहां के बुजुर्ग बताते हैं कि यह उनकी सदियाें से चली आ रही परंपरा है, जिसे बहुपति विवाह कहा जाता है. अब तकइस तरह की शादियां बिना शाेरशराबे के हाेती थीं, इसलिए दूसरी जगहाें के लाेगाें काे इनका पता नहीं चल पाता था. लेकिन, प्रदीप और कपिल ने करीब 4 हजार मेहमानाें की माैजूदगी में धूमधाम से शादी की है. यह शादी समाराेह 3 दिन तक चला.
 
युवक प्रदीप नेगी जल शक्ति विभाग में कार्यरत है. जबकि, छाेटा भाई कपिल नेगी बहरीन के एक हाेटल में नाैकरी करता है.जानकारी के अनुसार, इस शादी की 11 जुलाई काे रस्में शुरू हुई थींइस दिन दूल्हे के मामा शादी वाले घर पहुंचे. 12 जुलाई की सुबह दाेनाें भाइयाें की बारात साथ लगते कुन्हाट गांव पहुंची. यहां शादी की रस्में पूरी की गईं.इसके बाद शाम काे ही दुल्हन की विदाई हाे गई. इसके बाद 13 जुलाई काे लड़के वालाें के घर शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. इन 3 दिनाें में लड़के वालाें के घर पारंपरिक नाच-गाने चलते रहे. साथ ही इससे गांव में उत्सव का माहाैल रहा. शादी में आसपास के गांव के लाेगाें समेत करीब 4 हजार रिश्तेदार शामिल हुए थे. सभी मेहमानाें काे 3 दिन तक पारंपरिक व्यंजन पराेसे गए.
Powered By Sangraha 9.0