फाइनल में वेगवान पुणे, झुंजार खेड़, बलाढ्य बारामती व शिवनेरी जुन्नर

21 Jul 2025 14:00:33
bdvbfb 
पुणे, 20 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ की मान्यता और पुणे जिला कबड्डी संघ के सहयोग से सतेज संघ, बाणेर की ओर से आयोजित कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव ऊर्फ बुवा सालवी ट्रॉफी निमंत्रित राज्यस्तरीय पुरुष व महिला कबड्डी स्पर्धा-2025 तथा बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित पुणे लीग कबड्डी स्पर्धा में रोमांचक मुकाबलों के बाद पुरुष वर्ग में वेगवान पुणे व झुंजार खेड और महिला वर्ग में बलाढ्य बारामती व शिवनेरी जुन्नर ने फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष वर्ग: वेगवान पुणे ने पहले सेमीफाइनल में माय मुलशी पर 57-36 से एकतरफा जीत दर्ज की. हॉफटाइम तक पुणे को 26-16 की मजबूत बढ़त मिल चुकी थी. दीपक सांगले और कृष्णा कालभोर ने आक्रमण में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि गणेश शेलके ने जबरदस्त डिफेंस दिखाया. माय मुलशी की ओर से अलताफ तांबोळी और ओंकार शिंदे ने अच्छा खेल दिखाया, वहीं विशाल रोन्हे ने पकड़ों से प्रभावित किया. दूसरे सेमीफाइनल में झुंजार खेड ने बलाढ्य बारामती को कांटे के मुकाबले में 36-34 से हराया. झुंजार खेड के सौरभ आव्हाले और शुभम टेमगिरे ने आक्रामक खेल दिखाया. प्रदीप भगत और ओंकार कालभोर की पकड़ भी निर्णायक रही. बारामती की ओर से सिद्धार्थ सोनवणे और अनिकेत कांबले ने मुकाबला बराबरी का किया, जबकि यश करपे ने बेहतरीन डिफेंस किया. पहले सेमीफाइनल में बलाढ्य बारामती ने छावा पुरंदर को 33-27 से मात दी. हॉफटाइम तक बारामती को 18-9 की बढ़त थी. वैभवी जाधव की चतुराई पूर्ण चढ़ाई और दीप्ती दिघे की शानदार पकड़ी ने टीम को फाइनल में पहुंचाया. छावा पुरंदर की ओर से सानिका खाड़े और ऋतुजा निगड़े ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे सेमीफाइनल में शिवनेरी जुन्नर ने लयभारी पिंपरी चिंचवड को 32-31 से रोमांचक मुकाबले में हराया. पहले हॉफ में जुन्नर टीम 9-19 से पिछड़ रही थी, लेकिन कीर्ति कडगंची और अंकिता पिसाल ने आक्रमक रणनीति अपनाकर मैच का रुख पलट दिया. सविता गवई और प्रियंका मांगलेकर की प्रभावशाली पकड़ी ने जीत को सुनिश्चित किया. पिंपरी चिंचवड की रेखा राठोड और संतोषी थोरवे ने कड़ी टक्कर दी, जबकि प्रतीक्षा लांडगे और सृष्टि मोरे ने भी अच्छा डिफेंस किया, लेकिन टीम को फाइनल में जगह नहीं दिला सकीं.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0