विधानसबा में रमी खेलने वाले कृषि मंत्री बुरी तरह से घिर है. विडियाे वायरल हाेने के बाद विपक्ष ने निशाना साधा. विपक्ष ने कहा - किसान आत्महत्या कर रहे, कृषि मंत्री सदन में जुआ खेल रहे. इस मुद्दे पर जीतेंद्र आव्हाड ने भी तंज कसा है. आव्हाड ने कहा- अब इस सरकार का उपसवाला ही मालिक है. काेई जुआ खेल रहा ताे काेई गुंडागर्दी काे बढ़ावा दे रहा. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा- शिष्टाचार का पालन मंत्रीयाें काे करना चाहिए. मामला इथ्निस कमिटी काे साैंपा जाएंगा.कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे के रमी खेलने के एक वीडियाे ने राजनीतिकगलियाराें में हलचल मचा दी है. एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक राेहित पवार ने इस वीडियाे काे ट्वीट किया है और काेकाटे की कड़ी आलाेचना की है.उन्हाेंने कृषि पर कब आओगे, खेल बंद कराे, कर्जमाफी दाे! जैसे हैशटैग के साथ सत्तारूढ़ मंत्रियाें पर निशाना साधा.
इस बीच, मैं काेई खेल नहीं खेल रहा था. जब मै यूट्यूब पर जाता हूं ताे कई विज्ञापन दिखाई देते हैं. जब मैंने उच्च सदन में क्या चल रहा है यह देखने के लिए यूट्यूब खाेला, ताे वह विज्ञापन दिखाई दिया और मैंने उसे छाेड़ दिया.लेकिन कुछ सेकंड का वीडियाे रिकाॅर्ड हाे गया था, कृषि मंत्री माणिकराव काेकाटे ने वीडियाे पर सफाई दी है.राेहित पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा है कि, जंगली रमी में आओ महाराज...! सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी गुट भाजपा से पूछे बिना काेई फैसला नहीं लेता. इसलिए, कृषि मुद्दाें पर काेई फैसला नहीं लिया जाता.जहां हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं कृषि मंत्री शांति से रमी खेलते नजर आ रहे हैं. राेहित पवार ने काेकाटे पर निशाना साधा है.
विधायक राेहित पवार ने कहा, चलाे, जंगली रमी खेलाे, महाराज...! सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी गुट भाजपा से पूछे बिना कुछ नहीं कर सकता, इसीलिए, जब कृषि संबंधी अनगिनत मुद्दे लंबित हैं, और जब राज्य में हर दिन 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तब भी काेई काम नहीं हाे रहाहै, ताे कृषि मंत्री पर रमी खेलने का समय आ गया है. क्या यह मंत्री जाे अपनी राह से भटक गए हैं और सरकार उन किसानाें की पुकार सुनेंगे जाे फसल बीमा-ऋण माफी-दृष्टिकाेण परिवर्तन की मांग कर रहे हैं, कभी गरीब किसान की खेती पर भी आओ ना महाराज? ऐसी पुकार राेहित पवार ने लगाई है.किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं : वडेट्टीवार विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इस झूठ बाेलने वाली, विश्वासघाती सरकार काे किसानाें से काेई लेना-देना नहीं है, किसान मर रहे हैं और कृषि मंत्री रमी खेल रहे हैं, इसलिए मैं किसान भाइयाें से अपील करता हूं कि इन्हें सबक सिखाए