स्कूलाें में 5 वर्ष तक के बच्चाें का आधार बायाेमेट्रिक अपडेट हाेगा

21 Jul 2025 13:37:51
 

school 
 
अब स्कूलाें में 5 वर्ष तक के बच्चाें का आधार बायाेमेट्रिक अपडेट हाेगा.यूआईडीएआई (UIDAI) अब जल्द ही देशभर के स्कूलाें के माध्यम से बच्चाें के आधार कार्ड का बायाेमेट्रिक अपडेट शुरू करने जा रहा है. देशभर के स्कूलाें में चलेगा अभियान. इससे 7 कराेड़ से अधिक बच्चे लाभान्वित हाेंगे. यूआईडीएआई स्कूलाें के माध्यम से प्रक्रिया शुरू करेगी जाे दाे महीनाें में चरणबद्ध तरीके से आधार बायाेमैट्रिक अपडेट हाेंगे. यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार के अनुसार, अभी तक 5 साल की उम्र पार कर चुके 7 कराेड़ से अधिक बच्चाें का बायाेमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है, जाे कि अनिवार्य है. 5 वर्ष की आयु के बाद बच्चाें के आधार में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन का अपडेट अनिवार्य हाेता है. यदि अनिवार्य बायाेमेट्रिकअपडेट (MBU) समय पर नहीं किया गया ताे बच्चे का आधार नंबर डिएक्टिवेट भी हाे सकता है.
 
UIDAI के नियमाें के अनुसार 5 से 7 साल की उम्र में बायाेमेट्रिक अपडेट मुफ्त है. 7 साल के बाद, अपडेट के लिए 100 का शुल्क देना हाेगा. यूआईडीएआई एक नया प्राेजेक्ट शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत स्कूलाें के माध्यम से बच्चाें का बायाेमेट्रिक अपडेट किया जाएगा. यह प्रक्रिया अभिभावकाें की सहमति से की जाएगी ताकि बच्चाें काे स्कूल में ही आसानी से यह सेवा मिल सके. इसके तहत प्रत्येक जिले में बायाेमेट्रिक मशीनें भेजी जाएंगी, जाे घूमंतू रूप से एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाएंगी, ताकि अधिक से अधिक बच्चाें तक यह सुविधा पहुंच सके.फिलहाल इस तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है और अगले 45 से 60 दिनाें में इस याेजना काे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0