वियतनाम में यात्री जहाज डूबा: 37 की माैत

21 Jul 2025 13:35:36
 
 
 

ship 
 
उत्तरी वियतनाम की हा लाॅन्ग खाड़ी में शनिवार काे एक यात्री जहाज के डूबने से 37 लाेगाें की जान चली गई. यह जानकारी वियतनाम की सरकारी समाचार एजेंसी ने रविवार काे साझा की.दुर्घटनाग्रस्त जहाज के अवशेषाें काे रविवार तड़के जांच के लिए तट पर लाया गया. हादसे के समय नाैका पर 48 वियतनामी पर्यटक और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. बचाव कार्याें में 10 पर्यटकाें काे सुरक्षित निकाल लिया गया.वियतनाम के उप-प्रधानमंत्री ट्रान हाेंग हा के आदेश पर क्वांग निन्ह प्रांत प्रशासन ने बचाव कार्याें के लिए चार बड़े जहाजाें और मुख्य बचाव बल काे तैनात किया. स्थानीय मीडिया वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, तूफान विफा के क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण बचाव दल अब लापता लाेगाें की तलाश में जुटा है.
 
क्रूज जहाज में उस वक्त 48 यात्री सवार थे, जिनमें 24 पुरुष और 24 महिलाएं थीं.इनमें से कई युवा और बच्चे बताए जा रहे हैं.स्थानीय मीडिया आउटलेट ने बताया कि अधिकांश यात्री वियतनामी परिवार थे जाे राजधानी हनाेई से यूनेस्काे विश्व धराेहर स्थल घूमने आए थे. भारी बारिश और खराब माैसम के बावजूद, बचाव दल ने 11 लाेगाें काे पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, कई लाेग अभी भी लापता हैं, जिसके लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह ने मृतकाें के परिवाराें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
Powered By Sangraha 9.0