आखिर आप पर काैनसा दबाव है जाे आप हिंदी काे मराठी से ऊपर रख रहे

21 Jul 2025 13:48:01
 

SS 
 
हिंदी - मराठी भाषा विवाद के बीच, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि काैन उन पर मराठी की बजाय हिंदी काे प्राथमिकता देने का दबाव बना रहा है. पत्रकाराें से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, मैं देवेंद्र (फडणवीस) जी काे लेकर बहुत चिंतित हूं.उन पर काैन दबाव डाल रहा है? किसके दबाव में वह ऐसा कर रहे हैं? यह पहली बार है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हिंदी काे मराठी से ऊपर रख रहे हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की विवादास्पद पटक-पटक के मारेंगे टिप्पणी पर पलटवार किया.
 
जवाबी हमला करते हुए राज ठाकरे ने कहा, बीजेपी के एक सांसद ने कहा, मराठी लाेगाें काे हम यहां पर पटक पटक के मारेंगे आप मुंबई आइए. मुंबई के समुंदर में डूबा-डूबा के मारेंगे. दुबे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, मनसे प्रमुख ने ज़ाेर देकर कहा कि वह मराठी भाषा और महाराष्ट्र के लाेगाें से जुड़े मामलाें पर काेई समझाैता नहीं करेंगे. महाराष्ट्र में रहने वालाें काे जल्द से जल्द मराठी सीखनी चाहिए. मैं मराठी और महाराष्ट्र के लाेगाें के मुद्दे पर काेई समझाैता नहीं करूंगा जाे लाेग महाराष्ट्र में रहते हैं, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि जितनी जल्दी हाे सके मराठी सीखें, जहां भी जाएं, मराठी बाेलें. कर्नाटक में लाेग अपनी भाषा के लिए लड़ते हैं. यहां तक कि एक रिक्शाचालक भी जानता है कि भाषा के मुद्दे पर सरकार उसके पीछे खड़ी ह
Powered By Sangraha 9.0