गणेशोत्सव मंडलों के लिए राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

21 Jul 2025 11:29:09

aashish


 पुणे, 20 जुलाई (आ. प्र)


सांस्कृतिक कार्य विभाग की पु. ल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी की ओर से सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों के लिए ‌‘महाराष्ट्र राज्य उत्कृष्ट सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल प्रतियोगिता 2025‌’ का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के आवेदन 20 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं, ऐसा आहवान किया गया है.सांस्कृतिक कार्य मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पहले 3 विजेताओं को क्रमशः 5 लाख रुपए, 2.5 लाख रुपए और 1 लाख रुपए के पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. वहीं, अन्य जिलों के स्तर पर पहले विजेता को 25 हजार रुपए का पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. अकादमी की निदेशक मीनल जोगलेकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आवेदन अकादमी की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा.

प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है. यह प्रतियोगिता केवल पंजीकृत संस्था या अधिकृत गणेशोत्सव मंडलों के लिए ही होगी. गणेशोत्सव 27 अगस्त से शुरू हो रहा है. प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा नियुक्त जिलास्तरीय समिति, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मंडलों या संस्थाओं के उत्सव स्थल का दौरा करेगी और मूल्यांकन करेगी. पुणे, मुंबई, मुंबई उपनगर और ठाणे जिलों से प्रत्येक में से 3 मंडल और अन्य जिलों से प्रत्येक में 1 मंडल की कुल 44 प्रविष्टियों को राज्यस्तरीय मूल्यांकन के लिए अनुशंसा की जाएगी.

यह प्रतियोगिता निःशुल्क है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन, किलों का संरक्षण, राष्ट्रीय और राज्य स्मारकों व धार्मिक स्थलों के संरक्षण व जनजागृति, विभिन्न सामाजिक उपक्रम, पर्यावरण मित्र मूर्तियां, पर्यावरणीय सजावट, ध्वनि प्रदूषण रहित वातावरण, गणेश भक्तों के लिए की गई सुविधाएं इन सब आधारों पर किए गए कार्यों का सम्मान किया जाएगा. इसी उद्देश्य से समाजहित में किए जाने वाले उपक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए यह पुरस्कार योजना बनाई गई है और इन्हीं मापदंडों के आधार पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया जाएगा, ऐसा भी उन्होंने बताया.
Powered By Sangraha 9.0