पुणे, 21 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
भारत में पहली बार आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिल स्पर्धा ‘पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर-2026’ को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय और गति के साथ तैयारी करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री तथा पुणे जिले के पालकमंत्री अजित पवार ने दिए. उन्होंने वेिशास जताया कि यह स्पर्धा पुणे शहर और जिले को पर्यटन और खेल के क्षेत्र में वैेिशक मानचित्र पर स्थापित करेगी. उपमुख्यमंत्री पवार पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर के आयोजन की तैयारी को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, पुणे मनपा आयुक्त नवल किशोर राम, क्रीड़ा आयुक्त शीतल तेली- उगले, पीएमआरडीए आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे, जिलाधिकारी जीतेंद्र डूडी, पिंपरीचिंचव ड के सह पुलिस आयुक्त शशिकांत महावरकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटील, पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह गिल और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिंदर पाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.जिलाधिकारी डूडी ने बताया कि इस स्पर्धा को यूनियन साइक्लिस्ट इंटरनेशनल, स्विट्जरलमड से मान्यता दिलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और शीघ्र ही इसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है. यह स्पर्धा णउख और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी.
स्पर्धा का मार्ग चार चरणों में आयोजित होगा, जो पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड, मुलशी, मावल, भोर, वेल्हे, पुरंदर और बारामती क्षेत्रों से गुजरेगा. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार की जाएगी. इस स्पर्धा का सीधा प्रसारण 25 देशों में किए जाने की योजना है, जिससे पुणे जिले की पर्यटन और खेल संस्कृति को वैेिशक मंच मिलेगा. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 50 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें भारत के 40 खिलाड़ी, और उनमें से महाराष्ट्र के 10 खिलाड़ी शामिल होंगे. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस आयोजन के दौरान किसी एक दिन को ‘राष्ट्रीय साइकिल दिवस’ घोषित किया जाए, ताकि देश में साइक्लिंग को प्रोत्साहन मिल सके. क्रीड़ा आयुक्त शीतल तेली-उगले ने जानकारी दी कि शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल में साइक्लिस्टों के अभ्यास हेतु साइकिल ट्रैक) निर्माण के लिए 35 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है| इस पर उपमुख्यमंत्री पवार ने तत्काल निधि उपलब्ध कराने की घोषणा की. बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अतुल चव्हाण, सायक्लिंग असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के पदाधिकारी, पुणे मनपा आरोग्य विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
गड्ढों की मरम्मत, सड़क दुरुस्ती तुरंत की जाए
अजित पवार ने कहा कि इस स्पर्धा के लिए आवश्यक सड़क मरम्मत, मार्ग की सफाई, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि कार्यों को प्राथमिकता से किया जाए. सभी संबंधित विभाग समय-समय पर कार्यों की समीक्षा करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि जहां कहीं भी कमियां हों, उन्हें तुरंत दूर किया जा सके. विभागीय आयुक्त पुलकुंडवार ने कहा कि देश-विदेश से आने वाले साइक्लिस्ट और उनके दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और रूट की पूरी तरह से जांच कर आवश्यक मरम्मत कर ली जाए. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सुझाव दिया कि स्पर्धा मार्ग पर सड़क दुरुस्ती, ग-ों की मरम्मत, स्पीड ब्रेकर हटाने आदि कार्यों को तुरंत किया जाए और यातायात मार्गों में बदलाव की जानकारी समय रहते दी जाए.