पुरुष विभाग में सतेज संघ और महिला विभाग में राजमाता जिजाऊ विजेता

22 Jul 2025 12:25:47
 
aaa
   
पुणे, 21 जुलाई (आ.प्र.)

 महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघटना की मान्यता व पुणे जिला कबड्डी संघटना के सहयोग से, बाणेर के सतेज संघ की ओर से आयोजित कबड्डी महर्षि स्व. शंकरराव ऊर्फ बुवा सालवी ट्रॉफी निमंत्रित राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा 2025 तथा बाबूराव चांदेरे सोशल फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित पुरुष व महिला वर्ग की राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का शानदार समापन हुआ. इस स्पर्धा में पुरुष वर्ग में बाणेर के सतेज संघ ने नांदेड के एस.एम. पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन को 40-22 अंकों से हराकर विजेतेपद अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में राजमाता जिजाऊ संघ ने महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन को रोमांचक मुकाबले में 27-26 से मात देकर खिताब जीता. पुरुष फाइनल- बाणेर के सतेज संघ ने पहले हाफ में ही 27-12 की मजबूत बढ़त बना ली थी. पृथ्वीराज शिंदे और सोहम मुजगल के तीव्र आक्रमणों ने विरोधी टीम की रणनीति बिगाड़ दी,
 
जबकि किरण मगर और सौरभ देशमुख की शानदार पकड़ ने जीत सुनिश्चित की. नांदेड के आर्यन ढवले और मोबीन शेख ने कुछ हद तक प्रतिरोध किया, वहीं वैभव मोरे ने पकड़ी में अच्छा प्रदर्शन किया. महिला फाइनल- महिला वर्ग का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. राजमाता जिजाऊ संघ ने महेशदादा स्पोर्ट्स फाउंडेशन को गोल्डन रेड में 27-26 से हराया. मैच के पहले हाफ में जिजाऊ टीम 10-13 से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की.


aaa

 अंतिम समय में स्कोर 21-21 होने पर नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 5-5 चढ़ाई का मौका दिया गया. इसमें भी स्कोर 26-26 से बराबरी पर रहा. टॉस जीतने के बाद महेशदादा स्पोर्ट्स संघ की आर्या पाटील ने चढ़ाई की, लेकिन जिजाऊ की कोमल आवळे ने शानदार चवडा पकड कर उसे रोका. प्रतिक्षा लांडगे और ऋतुजा निगडे की मदद से यह निर्णायक पकड़ हुई और टीम को जीत मिली. निकिता पडवळ और रेखा सावंत ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. महेशदादा स्पोर्ट्स की ओर से आर्या पाटिल और अर्चना झोरी ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. हालांकि अंतिम क्षणों में मैच बराबरी पर पहुंचने के कारण उन्हें संघर्ष करना पड़ा. दिव्या गोगावले ने कई शानदार पकड़ें की. इस मैच के लिए वर्षा मुंडे और सुजीत इंगवले ने निर्णायक की भूमिका निभाई.
 
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान
 
इस भव्य आयोजन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोडे, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघटना के सरकार्यवाह व पुणे मनपा के पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष बाबुराव चांदेरे, खजिनदार मंगल पांडे, क्रीडा आयुक्त शीतल तेली-उगले, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता राहुल बालवडकर, समीर चांदेरे, सुनील चांदेरे, कविता आल्हाट, नाना काटे, निर्मला नवले, ज्ञानेेशर तापकीर, गजानन बालवडकर, रोहिणी चिमटे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. ***************************
Powered By Sangraha 9.0