बांग्लादेश एयरफाेर्स का प्लेन स्कूल पर गिरा : 19 मृत

22 Jul 2025 15:00:41
 
 

bangla 
 
 
बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर विमान ढाका के स्कूल पर गिरने से क्रैश हाे गया है. आप की रिपाेर्ट के मुताबिक हादसे में अब तक 19 लाेगाें की माैत हाे गई है. हादसे के वक्त क्लास चल रही थी. बांग्लादेशी सेना ने वायुसेना के F-7 BGI विमान के क्रैश हाेने की जानकारी दी है. यह विमान चीन में बना था. हादसे में 164 से ज्यादा लाेग घायल हैं. 60 से ज्यादा घायलाें काे बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया. वहीं, मामूली रूप से घायल कई लाेगाें का उत्तरा मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है.घायलाें काे हाथ ठेले पर अस्पताल ले जाने का एक वीडियाे भी सामने आया है. कई घायल बच्चाें काे हेलिकाॅप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया. सरकार ने एक दिन के राजकीय शाेक की घाेषणा की है.
 
अंतरिम सरकार के प्रमुख माेहम्मद यूनुस ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्हाेंने एक फेसबुक पाेस्ट में लिखा- इस विमान हादसे में वायुसेना के सदस्य, माइलस्टाेन स्कूल एंड काॅलेज के छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सहित जिन लाेगाें काे नुकसान हुआ है, वह अपूरणीय है.यह देश के लिए एक बेहद दुखद क्षण है. मैं घायलाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की कामना करता हूं. यूनुस ने स्थिति काे संभालने के लिए अस्पतालाें और अधिकारियाें काे निर्देश दिए हैं. उन्हाेंने घायलाें की हर संभव मदद करने और हादसे की जांच कराने की बात भी कही. दूसरी तरफ फायर सर्विस ने बताया है कि यह घटना दाेपहर 1:18 बजे हुई और उनके यूनिट 1:22 बजे माैके पर पहुंच गए.
 
राहत और बचाव कार्य में उत्तरा, टाेंगी, पल्लबी, कूर्मिटाेला, मीरपुर और पूर्वाचल के आठ फायर स्टेशन के दल शामिल हैं. ऋ-7इॠख बांग्लादेश एयरफाेर्स (इऋ) का मल्टीराेल फाइटर जेट है. यह चीन के चेंगदू ग-7 फाइटर का एडवांस वर्जन है, जिसे साेवियत यूनियन के चळॠ-21 की तर्ज पर बनाया गया था. इऋ ने 2011 से 2013 के बीच यह फाइटर खरीदा था. इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में शामिल किया गया था. ऋ-7इॠख एक बार में 600 से 650 किलाेमीटर की काॅम्बैट रेंज तय कर सकता है, जबकि फेरी रेंज 2,230 किमी तक है. यह अधिकतम 17,800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है और 155 मीटर/सेकंड की रफ्तार से ऊपर उठ सकता है. इस फाइटर जेट में 2 ताेपाें के साथ 7 हथियार लगाने वाले पाॅइंट हैं. इन पर 3 हजार किलाेग्राम तक की मिसाइलें और बम लगाए जा सकते हैं.
Powered By Sangraha 9.0